आगरा, अगस्त 21 -- ब्लाक जैतपुर की ग्राम पंचायत कूकापुर के गांव रामकुआं की आबादी करीब डेढ़ हजार है। फिर भी यह विकास के लिए तरस रहा है। ग्रामीणों के अनुसार यहां सालों से कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। गांव में एक भी गली ऐसी नहीं है जहां आरसीसी या इंटरलॉकिंग खड़ंजा का कार्य हुआ हो। यहां के लोग नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। बारिश के दिनों में हालात और भी गंभीर हो जाते हैं। छात्रों को दलदल से होकर स्कूल पहुंचना पड़ता है। यहां तक कि अर्थी भी कीचड़ व दलदल के बीच से होकर ले जाने को मजबूर हैं। जैतपुर कलां ब्लाक के रामकुआं में आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव आगरा इटावा स्टेट हाइवे से एक किलोमीटर दूर है। इसमें 700 मीटर कच्चा रास्ता है। यहां जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। इस कच्चे रास्ते पर हर समय जलभराव...