आगरा, मई 22 -- सकतपुर गांव आगरा-जयपुर हाइवे के नजदीक है। इसके बावजूद यहां का सर्वांगीण विकास नहीं हुआ है। यहां जाने वाला मुख्य मार्ग ही सालों से क्षतिग्रस्त है। बड़े-बड़े गड्ढे इस मार्ग पर हो गए हैं। वाहन चालक हादसों का शिकार होते हैं तो पैदल राहगीर भी गड्ढों में गिरकर चोटिल होते हैं। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे काफी परेशान हैं। सिर्फ गड्ढे ही नहीं बल्कि इस मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था भी नहीं है। रात के अंधेरे में यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। यहां के ग्रामीणों ने संबंधित विभागों से जर्जर सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द कराने की आवाज उठाई है। विकास खंड अछनेरा के गांव सकतपुर का मुख्य मार्ग कई वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि सकतपुर महत्वपूर्ण गांव है। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन नि...