आगरा, मार्च 10 -- पिनाहट। स्वास्थ्य सेवाओं की जान बचाने वाले संविदा कर्मचारी पर्याप्त मेहनताना न मिल पाने से परेशान हैं। इन्हें काम तो पूरा करना पड़ता है। लेकिन सुविधाएं पूरी नहीं मिलती है। बात वेतनमान की हो या फिर आवास और अन्य सुविधाओं की। संविदा कर्मचारियों को दर्द है कि उनसे सौतेला व्यवहार किया जाता है। पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुए संवाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े संविदा कर्मचारियों ने अपनी परेशानियां साझा कीं। कहा कि हमें भी नियमित कर्मचारियों के बराबर ही वेतन मान दिया जाए। हमारे लिए भी सरकारी आवास और डीए का इंतजाम किया जाए। पिनाहट क्षेत्र के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी कई समस्याएं बतायी हैं। वह शोषण की शिकायत करते हैं। बताया कि कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर मरीजों के इलाज में अहम भूमिका निभाने वाले ...