आगरा, अप्रैल 24 -- बाह ब्लॉक का फरैरा गांव। यहां किसान कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। मौसम की मार तो किसान हर साल झेलते ही हैं। स्थानीय स्तर पर संबंधित विभागों की अनदेखी से कई बार खेतों में रात दिन की मेहनत से उगाई गई फसल खतरे में आ जाती है। यहां बिजली संकट गहरा रहा है। सिर्फ सात से नौ घंटे तक ही बिजली मिल रही है। किसान बताते हैं कि कम वोल्टेज के कारण सबमर्सिबल ठीक से काम नहीं करती है। इधर किसानों ने खाद-बीज की भी समस्या उठाई। कहा कि इनकी बढ़ती कीमतों पर सरकार को अंकुश लगाना चाहिए। बाह तहसील के गांव फरैरा में बुधवार को हुए संवाद में किसानों ने कहा कि सरकार हमें सम्मान निधि दे रही है। गांव-गांव में हर घर पेयजल योजना के तहत पानी पहुंचाने पर भी जोर दिया जा रहा है, लेकिन स्थानीय स्तर पर विभागीय अधिकारियों की अनदेखी का दर्द उनको झेलना पड़ रहा है। ...