आगरा, जून 3 -- भदरौली बाजार बाह और पिनाहट क्षेत्र के बड़े बाजारों में शुमार है। बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। आगरा-इटावा स्टेट हाइवे स्थित होने के कारण इसका अलग महत्व है। लेकिन यहां के दुकानदारों की अपनी समस्याएं हैं। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हो चले हैं। इसलिए दुकानदार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दिन भर आवारा पशु बाजार में घूमकर किराना व अन्य दुकानों का सामान नष्ट कर देते है। इधर दुकानदारों को डग्गेमार वाहन चालकों से भी परेशानी है। वे दुकानों के आगे अपने वाहन खड़े कर सावरियां भरते है। ग्राहकों को उनकी दुकानें तक नहीं दिखती हैं। आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा संवाद में भदरौली के दुकानदारों ने बेबाकी से समस्याओं पर चर्चा की। उनके निराकरण के लिए आवाज उठाई। भदरौली में व्यापारियों की सुरक्षा व अप्रिय ...