आगरा, जून 25 -- शहर के प्रमुख बड़े बाजारों में शुमार बिजलीघर शिवाजी मार्केट के दुकानदार जलभराव की समस्या से परेशान हैं। बाजार में जलनिकासी का उचित इंतजाम नहीं है। हल्की सी बारिश होते ही बाजार में तालाब जैसे हालात बन जाते हैं। तेज हुई तो गंदा पानी दुकानों के अंदर भर जाता है। कारोबारी गतिविधियां रुक जाती हैं। कई बार नगर निगम अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। आपके अखबार हिन्दुस्तान के साथ संवाद में कारोबारियों ने अपनी परेशानी साझा की। बिजली घर बाजार के साथ शिवाजी मार्केट को विशेष किस्म के उत्पादों के लिए जाना जाता है। पांच ब्लॉक वाली शिवाजी मार्केट सन् 1955 से अस्तित्व में है। मार्केट में 280 से भी ज्यादा दुकानें हैं। मार्केट में रेडीमेड कपड़ों, फुटवियर, साड़ी की दर्जनों दुकानें हैं। सैकड़ों परिवारों ...