आगरा, मई 26 -- गर्मी में बिजली भी नखरे दिखाने लगी है। इसका असर पेयजल और सिंचाई पर पड़ रहा है। फसलें सूखने के कगार पर हैं। आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा संवाद में नगली शीशिया के किसानों ने पानी न मिलने पर फसलों के सूखने की बात कही। कहा कि अगर उन्हें जल्द विद्युत विभाग ने बिजली उपलब्ध नहीं कराई तो ग्रामीणों को फसलों में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। अधिकांश किसान यहां पालेज करते हैं। जल्द ही आपूर्ति सुचारू की जाए। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्वालियर हाइवे के किनारे ग्राम पंचायत कबूलपुर के नगला शीशिया के किसान अपनी फसलों को लेकर खासे चिंतित हैं। आसमान से आग़ बरस रही है। ऐसे में यहां बीते आठ दिनों से बिजली नहीं आ रही है। बताया गया है कि ट्रांसफार्मर फुंका हुआ है। आंधी-तूफान ने भी बिजली पोलों व ट्रांसफार्मरों को नुकसान पहुंचाया है।...