आगरा, मई 2 -- बरहन एत्मादपुर तहसील का बड़ा केंद्र हैं। लेकिन यहां बस सुविधा नहीं है। खंदौली और एत्मादपुर रोड पर टेंपो और डग्गेमार वाहनों का राज है। इन डग्गेमार वाहनों में हर दिन हजारों की संख्या में ग्रामीण जान हथेली पर रखकर सफर करते हैं। डग्गेमार वाहनों से हुए हादसों में क्षेत्र के करीब छह लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसा नहीं है कि यहां आगरा, एत्मादपुर, एटा, टूंडला या फिरोजाबाद के लिए रोडवेज बस सेवा के लिए प्रयास नहीं हुए हों। शिकोहाबाद व ताज डिपो की बसें कस्बा बरहन से फिरोजाबाद व आगरा शहर की ओर प्रतिदिन प्रस्थान करती थीं लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह सेवा बंद हो गयी। अब बरहन वाले डग्गेमार वाहनों में सफर करने को मजबूर हैं। गुरुवार को बोले आगरा आगरा संवाद के तहत बरहन वालों ने बस सेवा को लेकर चिंता जताई। आरोप लगाया कि विभागी...