आगरा, मई 3 -- कस्बा फतेहाबाद में बंदरों, श्वानों व आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। कस्बे का कोई भी बाजार, गली व मोहल्ला इनसे अछूता नहीं है। बंदरों के झुंड जहां देखो वहां नजर आते हैं। ये महिलाओं व बच्चों पर हमला कर उनसे सामान छीन लेते हैं। इधर श्वानों का भी गलियों में कब्जा है। राह चलते लोगों पर ये हमला कर देते हैं। वहीं आवारा पशुओं से भी कस्बे के लोगों को परेशानी हो रही है। जब आवारा पशु सड़कों पर लड़ते हैं तो यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। हादसे की आशंका रहती है। फतेहाबाद कस्बे के शिवाजी नगर, कानून गोयान, मोहल्ला चौराहा, मोहल्ला हनुमान नगर, जमुना गली ,खटीक मोहल्ला, राजपूत मोहल्ला, काली नगर मोहल्लों में बंदरों का सर्वाधिक आतंक देखा जा सकता है। यहां बंदरों के झुंड के झुंड दिन भर देखे जा सकते हैं। बंदरों की बढ़ती संख्या के कारण लोग ...