आगरा, अप्रैल 27 -- जिले में कस्बों और गांवों में जर्जर पानी की टंकियां लोगों को मुंह चिढ़ा रही हैं। इनसे पानी तो मिल नहीं रहा है। हर समय हादसे की आशंका रहती है। इटौरा , जारुआ कटरा, टपरा गांवों में पानी की टंकिया जर्जर हो चुकी हैं। इन टंकियों से हर दिन मलबा गिर रहा है। हादसे की आशंका रहती है। लोगों ने डर के मारे टंकी के आसपास जाना बंद कर दिया है। आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर टंकियों की वजह से हर दिन डर और दहशत का माहौल रहता है। स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। बताया है कि ये टंकिया करीब दो दशक पहले बनवाई गई थीं। अब किसी भी काम की नहीं रह गयी हैं। जर्जर टंकियों को गिराने की मांग की गयी है। अकोला, बिचपुरी और बरौली अहीर ब्लाक क्षेत्र के गांवों में जर्जर पानी...