आगरा, मई 15 -- t आगरा में सदर, किरावली और बाह तहसील के गांवों के युवाओं में सेना में जाकर देशसेवा का जुनून है। इटौरा, ककुआ, बाद, सिरौली, रुदमुली, कोरथ, रुनकता, अटूस, लोहकरेरा जैसे कई गांवों में सुबह की बेला में कच्ची सड़क पर ये युवक सैन्य भर्ती की तैयारी करते हुए दौड़ लगाते दिख जाते हैं। यहां सेना के लिए जुनून इस कदर है कि सर्दी, बारिश व गर्मी के कोई मायने नहीं रखते। इन युवाओं को सेना में जाने के लिए ट्रेनिंग देते हैं रिटायर्ड सैनिक। बता दें कि हर वर्ष इन गांवों से कम से कम पांच जवान सेना ज्वाइन करते हैं। वैसे तो युवा अन्य भी नौकरी में कार्यरत हैं पर अधिकतर सेना में जाना चाहते हैं। इसके पीछे उनका तर्क होता है देश सेवा। बाह के गांव रुदमुली में शहीद स्मारक है। यहां के युवक इस स्मारक से देश सेवा की प्रेरणा लेते हैं। बाह में तो बेटियां भी घर की...