आगरा, फरवरी 27 -- अछनेरा कस्बा का मुख्य बाजार। यहां सुबह से देर शाम तक बड़ी संख्या में ठेल व फड़ वाले अपने सामान की बिक्री करते हैं। ये ठेल और फड़ ही इनके कर्मस्थल हैं। इनसे ही परिवार पलते हैं। लेकिन ये ठेल और फड़ वाले दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। मसलन इन्हें वेडिंग जोन के रूप में नियत स्थान की जरूरत है ताकि उन्हें बार-बार कोई परेशान न करें। वसूली न करे। एक पहचान मिले। ये फड़ वाले-ठेल वाले सरकारी मदद भी चाहते हैं। मांग है कि नगर पालिका में इनकी पंजीकरण हो। उनको भी लोन उपलब्ध कराया जाए ताकि आर्थिक संकट दूर हो। अछनेरा कस्बे के मुख्य बाजार में सुबह से देर शाम तक सैंकड़ों की संख्या में ठेल व फड़ लगते हैं। सब्जी-फल से लेकर साज-श्रंगार का सामान इन ठेलों पर मिलता है। कपड़ों के भी फड़ लगते हैं। लोग इन ठेलों पर खान-पान का भी स्वाद लेते नजर आते हैं। लेकिन ...