आगरा, जून 3 -- आगरा-ग्वालियर हाइवे से देवरी रोड को जोड़ने वाले मार्ग बदहाली का शिकार है। यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं। इनमें विद्यार्थी भी शामिल हैं। तमाम गांव इस सड़क से जुड़े हैं फिर भी इस महत्वपूर्ण मार्ग की सालों से सुध नहीं ली गयी है। सड़क पर गड्ढे इस कदर हो चुके हैं कि आए-दिन वाहन पलटते हैं। वाहन चालकों की जान हर समय खतरे में रहती है। गड्ढों में पानी भरने के कारण फिसलन की स्थिति रहती है। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित ककुआ पर आगरा-ग्वालियर हाइवे से देवरी रोड को जोड़ने वाले लिंक मार्ग के बदहाल और गड्ढा युक्त होने के कारण वाहन चालक और राहगीर काफी परेशान हैं। इस मार्ग से बड़ी संख्या में किसान पालेज लेकर मंडी जाते हैं। बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते अक्सर उनके वाहन पलटने की आशंका रहती है। बता दें कि इस...