आगरा, फरवरी 14 -- एत्मादपुर (आगरा), हिन्दुस्तान संवाद। कस्बों की गलियों से लेकर सड़कों तक की सफाई करने वाले सफाई कर्मचारियों की भी अपनी समस्याएं हैं। इनको सर्दी-गर्मी हो या बारिश। हर मौसम में सुबह सफाई कार्य में जुटना पड़ता है। हालत यह है कि सफाई के लिए क्षेत्रफल अधिक है और संसाधन कम। सर्दी का पूरा मौसम निकल जाता है लेकिन इन सफाई कर्मचारियों को गर्म वर्दी नसीब नहीं होत है। यही हाल बारिश में भी रहता है। महिला हो या फिर पुरूष कर्मचारी। बारिश में भीगते हुए सफाई कार्य करना पड़ता है। यहां तक कि सालों तक सफाई कर्मचारियों को झाड़ू तक उपलब्ध नहीं करायी जाती हैं। इस जिनके जिम्मे है सफाई, उनसे ही बेवफाई के अलावा मानदेय की भी समस्या है। सर्दी हो या गर्मी, किसी भी मौसम की परवाह किए बगैर सफाई कर्मचारी अल सुबह से ही अपने कार्य में जुट जाते हैं। जब हम सोकर ...