आगरा, मई 18 -- जगनेर कस्बे का मुख्य बाजार कई समस्याओं से घिरा है। स्थानीय दुकानदार यहां हर समय लगने वाले जाम से परेशान हैं। उनका कहना है कि दुकानों के आगे ठेल वाले व ऑटो वाले खड़े रहते हैं। इससे दुकानदारी प्रभावित होती है। गर्मी में बिजली और पेयजल समस्या भी गंभीर हो चली है। व्यापारियों ने सुरक्षा की भी दरकार की। कहा कि पर्याप्त संख्या में कस्बे के सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए। जगनेर कस्बा राजस्थान के काफी नजदीक है। इसलिए यहां के बाजार में राजस्थान के गांवों से भी लोग पहुंचते हैं। खेरागढ़ तहसील के कई गांव इससे जुड़े हुए हैं। हजारों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं। यह बाजार इन दिनों समस्याओं से घिरा है। आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा संवाद में शनिवार को जगनेर के दुकानदारों ने समस्याओं पर बेबाकी से चर्चा की। ब...