आगरा, मई 15 -- मलपुरा कस्बे का मुख्य बाजार अति व्यस्त आगरा-जगनेर मार्ग पर स्थित है। इस समय यह कई समस्याओं से घिरा है। मार्केट में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय दुकानदार जर्जर और गड्ढायुक्त सड़क, गर्मी में बेहिसाब बिजली कटौती, पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। बाजार में सार्वजनिक शौचालय तक नहीं है। इधर दुकानदार सुरक्षा भी चाहते हैं। अब जाम की समस्या भी यहां गंभीर हो चली है। मलपुरा बाजार काफी पुराना है। आस-पास के पचास से अधिक गांव इससे जुड़े हुए हैं। मार्केट में तीन सौ से अधिक दुकानें हैं। खान-पान, ज्वेलर्स, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल सामान, मोबाइल रिपेयरिंग, टीवी रिपेयरिंग, जूते, पायल, परचून व कपड़ों की दुकानें हैं। लेकिन बाजार तरक्की नहीं कर पा रहा है। आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा संवाद के तहत दुकानदारों ने बाजार की...