आगरा, अप्रैल 24 -- शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित पानी की टंकियां बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। केवल दयालबाग क्षेत्र में ही चार प्रमुख कॉलोनियों में बनाई गईं पानी की टंकियां जर्जर हो चुकी हैं। इन टंकियों से हर दिन मलबा गिर रहा है। इस वजह से स्थानीय लोगों ने पानी की टंकियों के आसपास जाना बंद कर दिया है। उनमें डर का माहौल बन गया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों से समस्या के समाधान की कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। संवाद कार्यक्रम में इन टंकियों की वजह से होने वाली दहशत को दयालबाग में रहने वाले लोगों ने रखा। मथुरा में जर्जर पानी की टंकी को गिराने में बरती गई लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा साबित हुई थी। आगरा में भी ऐसे हादसे का अंदेशा जताया जा रहा है। क्योंकि शहर में एक दर्जन से ज्यादा पानी की टंकिया चिह्नित की गई हैं। जिन्हें जर्जर माना ग...