आगरा, अप्रैल 13 -- कामन इंट्रो..... किसान लगातार मुसीबतों का झेल रहा है। आवारा गोवंश उनकी फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं तो उसको बारिश और ओले जैसे प्राकृतिक आपदाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। अब गर्मी शुरू होते ही लगातार हो रहे अग्निकांडों से खेतों में फसल जल रही है। आग लगने की अधिकतर घटनाएं खेतों के ऊपर से गुजर रहीं जर्जर हो चुकीं विद्युत लाइनों में हो रहे फॉल्टों से हो रही हैं। ये हादसे विद्युत विभाग की लापरवाही से हो रहे हैं जबकि मुआवजा नाम मात्र का मिलता है। मुख्य खबर फतेहाबाद तहसील और आस-पास के क्षेत्र में अप्रैल माह की शुरुआत से ही खेतों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गयी है। प्रभावित किसान कहते हैं कि इसके लिए विद्युत विभाग जिम्मेदार है। इस समय खेतों में गेहूं की फसल कटी हुई है। उन बिजली के तार कहर बनकर टूट रहे हैं। शनिवार को आप...