आगरा, जुलाई 8 -- इरादतनगर में खारी नदी का पुल काफी पुराना हो चुका है। समय-समय पर क्षतिग्रस्त भी होता रहा है। जबकि यह अत्यंत महत्वपूर्ण शमसाबाद मार्ग पर स्थित है। कोलकाता व मुंबई को आने-जाने वाले भारी वाहन भी इसी पुल से गुजरते हैं। लेकिन अरसे से इस पुल की अनदेखी की जा रही है। सिर्फ इरादतनगर ही नहीं बल्कि सैंया, शमसाबाद और यहां तक कि खेरागढ़ के लोग भी पुल की मरम्मत की मांग उठाते रहे हैं लेकिन इसकी जिम्मेदारों द्वारा अनदेखी की जाती रही है। इस अनदेखी का नतीजा यह रहा कि पुल की दो बियरिंग टूट चुकी हैं। शनिवार से पुल पर आवागमन बाधित है। सिर्फ दो पहिया वाहन ही एक साइड से गुजारे जा रहे हैं। परेशान लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग जल्द से जल्द पुल की मरम्मत कराए। इरादतनगर में खारी नदी का पुल काफी पुराना हो चुका है। समय-समय पर क्षतिग्रस्त होता ...