आगरा, मार्च 2 -- एत्मादपुर। तहसील प्रशासन की सबसे अह्म कड़ी है लेखपाल। ये पद इतना खास होता है कि जमीन से जुड़े हर विवाद में इनकी रिपोर्ट अहम भूमिका निभाती है। लेकिन इस वर्ग की अपनी समस्याए हैं। लेखपाल कार्यभार को अधिक बताते हैं। उनके अनुसार स्टाफ की कमी है। एत्मादपुर तहसील क्षेत्र में भी कई लेखपाल ऐेसे हैं जिन पर दो से तीन क्षेत्रों का अतिरिक्त प्रभार है। इन लेखपालों का कहना है कि वो अपनी जान जोखिम में डालकर सरकारी जमीन से कब्जा हटवाते हैं। उस दौरान उनको सुरक्षा नहीं मिलती है। इधर लेखपालों ने एंटी करप्शन विभाग की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान लगाए हैं। बीते महीने लेखपालों ने इसको लेकर प्रदर्शन भी किया था। एत्मादपुर तहसील में हुए संवाद में लेखपालों में एंटी करप्शन विभाग की कार्रवाई को लेकर आक्रोश दिखा। उनका कहना था कि सुबह शाम और फिर रात में ...