आगरा, जून 11 -- कागारौल कस्बा अति महत्वपूर्ण आगरा-जगनेर मार्ग पर है। सैकड़ों से अधिक दुकानें हैं। यहां की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम की है। सुबह से शाम तक वाहन यहां फंसे रहते हैं। इसके चलते यहां के दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारी पर असर पड़ रहा है। आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा संवाद में दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने बाइपास की मांग उठाई। कहा कि जाम के झाम से मुक्ति के बाद ही बाजार में फिर रौनक लौटेगी। कागारौल कस्बे में निजी व डग्गामार वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों को जहां-तहां खड़ा कर दिया जाता है। ठेल वालों द्वारा भी ठेल-ढकेल सड़क पर दुकानों के सामने खड़ी कर दी जाती है। ये भी दुकानदारों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। ग्राहकों को दुकान नहीं दिखती है। बोले आगरा संवाद के दौरान कागारौल कस्बे के दुक...