आगरा, जून 25 -- इरादतनगर क्षेत्र के मिहावा मार्ग पर इन दिनों जलभराव होने की वजह से हालात नारकीय हैं। जबकि यह क्षेत्र की व्यस्ततम सड़क है। एक महाविद्यालय, दो इंटरमीडिएट कालेज, 16 प्राइमरी स्तर के स्कूल इस मार्ग पर है। सब्जी मंडी व बाजार जाने के लिए यह अह्म रास्ता है। प्रतिदिन करीब डेढ़ हजार लोग इस मार्ग से निकलते हैं फिर भी इसकी सुध नहीं ली जा रही है। जनप्रतिनिधि व अधिकारी इस मार्ग की लगातार उपेक्षा कर रहे हैं। व्यापारी, किसान, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जलभराव के बीच से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। इरादतनगर से मिहावा गांव की तरफ जाने वाले रास्ते की दुर्दशा की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बीते दिनों हुई बारिश की वजह से सड़क पर तालाब जैसी स्थिति हो गयी है। इस जलभराव की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हालात नारकीय बन गए हैं। इस मार्ग पर प...