आगरा, अप्रैल 9 -- इटौरा स्थित माता रानी के मंदिर का ऐतिहासिक मेला इस बार चार से छह अप्रैल तक लगेगा। मेला कमेटी लगातार मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इस बार भी तैयारियां पूरी हैं। लेकिन प्राचीन मेले को लेकर अभी सरकारी स्तर पर उदासीनता है, जबकि इस मंदिर की मान्यता काफी दूर तक है। पदाधिकारियों ने समय रहते समस्या निदान की मांग की है। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर इटौरा में श्री कैला देवी ब्रज धाम मंदिर स्थित है। यह प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर पर वर्ष में दो बार मेला लगता है। चैत्र नवरात्र एवं भादों माह में नवरात्र की सप्तमी, अष्टमी और नौंवी को मेले का आयोजन किया जाता है। चैत्र नवरात्रों में आयोजित होने वाले मेले में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। चाहरवाटी के सैकड़ों गांवों से लेकर आगरा शहर केभी भक्त यहां आते हैं। स...