आगरा, अगस्त 30 -- कश्यप-निषाद समाज की कुलदेवी श्री कैला देवी ब्रज धाम मंदिर इटौरा में भादो माह की अष्टमी और नवमी को ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला केवल धार्मिक आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि समाज की एकजुटता, भाईचारा और सामाजिक उत्थान का प्रतीक है। 31 अगस्त और एक सितंबर को लगने वाले इस मेले हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मेले का लुत्फ उठाते हैं। मेले की तैयारियों के बीच आयोजन कमेटी लगातार प्रयासरत है कि इस बार इसका स्वरूप और भी भव्य व सुंदर हो। इसके लिए वो सरकारी मशीनरी से भी मदद चाहते हैं। इटौरा स्थित यह मंदिर न सिर्फ आगरा जिले में ही बल्कि पूरे ब्रज क्षेत्र के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों में गिना जाता है। निषाद समाज के लोगों की मान्यता है कि मां कैला देवी उनकी कुलदेवी हैं। सालों से यहां भादो में विशाल मेला लग...