आगरा, अप्रैल 10 -- 12 अप्रैल को हनुमान जयंती है। यह दिन हनुमान जी के भक्तों के लिए नई ऊर्जा, नई उमंग लेकर आता है। कोई भक्त पवनपुत्र हनुमान के चरणों में मस्तक टेकने पहुंचता है तो कोई भक्त विशेष पूजा-अर्चना करता है। महावीर के लिए तमाम भक्त पैदल यात्रा कर दरबार तक पहुंचते हैं। बजरंगबली से आत्मिक शांति की प्रार्थना करते हैं। संकट मोचन से विपदाएं हरने की याचना करते हैं। मंदिरों और घरों में खुशियां सातवें आसमान पर हैं। इसके इतर कई मंदिरों के आसपास अभी भी गंदगी और खराब सड़कें जैसी समस्याएं मौजूद हैं। हनुमान जयंती के इस पर्व को अगर अधिकारियों का सहारा मिल जाए तो हनुमान बाबा के हजारों भक्तों को राहत मिलेगी। शहर के मंदिरों में हनुमान जयंती की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सजावट का काम तेजी से चल रहा है। 12 अप्रैल को हनुमान जयंती है। मंदिरों में सफाई,...