आगरा, मई 6 -- किरावली तहसील क्षेत्र के गांव नगला कुर्रा और नगला ब्राह्मण के बीच करोड़ों रुपये की लागत से तैयार हुआ अंडरपास क्षेत्र की जनता के लिए सौगात कहा गया था। लेकिन क्षेत्र के ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। उल्टे अंडरपास में 12 महीने होने वाला जलभराव यहां के लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। हाइटेंशन लाइन के कारण अंडरपास की टिन शेड अधूरी पड़ी है। जिम्मेदारों की लापरवाही से क्षेत्र के लोगों के लिए इस गंभीर समस्या का लगातार सामना कर रहे हैं। ये बात बताई नगला कुर्रा और नगला ब्राह्मण के ग्रामीणों ने आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा संवाद में। उन्होंने मांग की कि रेलवे और विद्युत विभाग सामंजस्य बनाकर अंडरपास से जुड़ी समस्याओं का हल करें। आगरा-कोटा रेलवे लाइन के गेट संख्या 58 पर करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित अंडरपास में इन ...