आगरा, अप्रैल 9 -- आगरा। राजामंडी के गोकुलपुरा में चैत्र माह में लगने वाले ऐतिहासिक गणगौर मेले की तैयारियों पर इस बार सवाल खड़े हो रहे हैं। मेले में आठ दिन का समय रह गया है। लेकिन मेला क्षेत्र की हालत अभी भी बदतर है। मेले में जो काम होने हैं, आयोजन से आठ दिन पहले याद आई है। प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां जिस रफ्तार से मेला क्षेत्र की ओर दौड़ रही हैं, उस रफ्तार से विकास काम नहीं हो रहे हैं। मेला स्थल की स्थिति और लोगों की अपेक्षाओं पर रिपोर्ट... सांस्कृतिक विरासत में गणगौर मेला अहम स्थान रखता है। इस मेले से क्षेत्र विशेष ही नहीं, आसपास के शहरों के लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई हैं। इस मेले को लेकर लोगों में बहुत उत्साह रहता है। अधीरता से इसका इंतजार होता है। इस मेले के आयोजन के समय क्षेत्रीय लोग अपने यहां की कुछ रस्मों को पूरा करते हैं। लेकिन त...