आगरा, मार्च 19 -- आगरा। शहर में फैशन डिजाइनिंग से जुड़ा बड़ा वर्ग रोजगार की कमी से जूझ रहा है। सैकड़ों छात्र-छात्राएं निजी संस्थानों में प्रवेश लेकर इस क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें मनचाही नौकरी नहीं मिल पा रही। रोजगार के सीमित विकल्पों के कारण उन्हें शहर छोड़ना पड़ता है। आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा अभियान के तहत आयोजित संवाद कार्यक्रम में छात्रों ने टेक्सटाइल और अपैरल पार्क की स्थापना की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अगर यह सुविधा आगरा में मिले तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र को नई गति मिलेगी। ताजमहल की खूबसूरती विश्वविख्यात है। यहां देश-विदेश की कई हस्तियां आ चुकी हैं और कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इन फिल्मों के दौरान फैशन डिजाइनरों की टीमें भी आगर...