फिरोजाबाद, जून 29 -- जसराना। जसराना क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने 27 जून के अंक में बोले फिरोजाबाद में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए शनिवार को तहसील सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अघोषित विद्युत कटौती करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं करने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। ताकि वे समय से फसलों की सिंचाई कर सकें। साथ ही उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। लेकिन देहात के विद्युत सब स्टेशनों पर तैनात कर्मचारी मनमानी करते रहते हैं। जिसके चलते किसानों को आठ से 10 घंट...