मथुरा, अक्टूबर 31 -- अक्षय नवमी व देवोत्थान एकादशी पर परिक्रमा मार्ग में व्याप्त समस्याओं पर हिन्दुस्तान समाचार पत्र के बोले मथुरा संवाद में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए गुरुवार को नगर निगम की टीम ने मथुरा और वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बड़े पैमाने पर चलाए गए अभियान के तहत परिक्रमा मार्ग से ढकेल-खोमचे व अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। अभियान के बाद परिक्रमा मार्ग के चौड़े होने से परिक्रमार्थियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। बातते चलें कि हिन्दुस्तान समाचार-पत्र ने बोले मथुरा संवाद के तहत देवोत्थान एकादशी को लेकर परिक्रमा मार्ग में व्याप्त समस्याओं और अस्थाई अतिक्रमण को लेकर 29 अक्तूबर को खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद गुरुवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल आरके सिंह की उपस्थिति में नगर निगम टीम द्...