मथुरा, नवम्बर 25 -- राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे मंडी चौराहा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर कॉलोनी की समस्याओं को हिन्दुस्तान समाचार-पत्र द्वारा बोले मथुरा कॉलम में प्रकाशित किया गया था। स्थानीय लोग जर्जर सड़क से बेहद परेशान थे। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने अब ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया है, जिससे स्थानीय लोग खुश हैं। उन्होंने हिन्दुस्तान समाचार-पत्र का आभार जताया है। हिन्दुस्तान समाचार-पत्र ने 21 नवंबर को ट्रांसपोर्ट नगर की समस्याएं प्रकाशित की थीं, जिसमें स्थानीय लोगों ने गंदगी, जलभराव और गड्ढों से भरी जर्जर सड़कों को लेकर अपनी परेशानियां बतायीं थीं। लोगों का कहना था कि उन्होंने अपनी शिकायत कई बार जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष रखी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। बरसात के मौसम में कालोनी जलमग्न हो जाती है। नाली न ह...