रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, संवाददाता। हिन्दुस्तान के बोले रांची अभियान के तहत 28 सितंबर को पंडरा कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में व्याप्त गंदगी, जलजमाव और अव्यवस्था की शिकायतों को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसके बाद राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक (एमडी) जीशान कमर ने बाजार परिसर का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एमडी जीशान कमर ने पणन सचिव को निर्देश दिया कि दीपावली से पूर्व पूरे बाजार परिसर की सफाई हर हाल में कराई जाए। निर्देश के बाद से ही बाजार समिति की ओर से सफाई अभियान शुरू कर दिया गया। जगह-जगह कचरा हटाने, नालियों की सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। चापानलों की मरम्मत का कार्य शुरू इसके अलावा सफाई अभियान के साथ-साथ बाजार परिसर में लगे चापानलों की मरम्...