अलीगढ़, मार्च 4 -- फोटो.. -वार्ड 64 फिरदौस नगर के लोगों को आने जाने के लिए सड़क की दरकार -मथुरिया नगर समेत वार्ड के कई मोहल्लों में नहीं है आने जाने के लिए सड़क -सड़क के अलावा पेयजल संकट व पथप्रकाश की समस्या से जूझ रहे लोग -30 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्र में लगा है समस्याओं का अंबार अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता निकाय चुनाव में विधायक व जनप्रतिनिधि वोट लेने के लिए गांवों को नगरीय सीमा में शामिल करा लेते हैं, लेकिन नगरीय सीमा में आने के बाद वह उपेक्षित रहते हैं। नए क्षेत्रों के विकास पर ध्यान नहीं देते हैं। इसी तरह से वार्ड 64 फिरदौस नगर की स्थिति है। फिरदौस नगर 2023 के चुनाव से पहले वार्ड 53 था। अब सीमा विस्तार के साथ इसमें आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले व जोड़ दिए गए हैं। एक दो नए गांव भी शामिल हैं। लेकिन विकास कार्यों की गति धीमी है। सड़क, पेयजल व ...