अलीगढ़, जनवरी 29 -- अलीगढ़। सासनी गेट के सरायगढ़ी वार्ड में पथप्रकाश की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है। वार्ड में अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। नई स्ट्रीट लाइटों का प्रस्ताव पार्षद ने नगर निगम के पथप्रकाश विभाग को दिया है। करीब 100 स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की पार्षद पति ने मांग की है। वार्ड के लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें जो लगी हैं उनको बंद करने के लिए बटन नहीं हैं। लोगों को स्वयं खरीद कर बटन लगवाने पड़ते हैं। आरोप है कि खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को शिकायत के बाद भी सही करने के लिए कर्मचारी नहीं आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...