अलीगढ़, फरवरी 22 -- फोटो.. -वार्ड 19 नगला मौलवी नगर की 22 हजार से अधिक आबादी समस्याओं से घिरी -सड़क, जल निकासी, पेयजल व स्ट्रीट लाइट वार्ड की हैं प्रमुख समस्याएं -द्वारिकाधीश व दोना सैयद में हनुमान मंदिर होने के बाद भी चलने लायक रास्ते नहीं -मेलरोज बाईपास स्थित वार्ड 19 के हजीरा रोड, अमन विहार, मोती विहार की स्थिति अधिक खराब अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता कॉमन इंट्रो नव विस्तारित वार्डों के साथ नगर निगम के पुराने वार्डों की भी हालत दयनीय बनी हुई है। नगर निगम नागरिक सुविधाएं मुहैया करा पाने में अक्षम साबित हो रहा है। 15 लाख से अधिक की आबादी वाले नगर निगम में 90 वार्ड हैं। इसमें मौजूदा बोर्ड में 20 नए वार्ड शामिल हुए थे। नव विस्तारित वार्ड के साथ आउटर के पुराने वार्ड भी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। ऐसी ही स्थिति 19 नंबर वार्ड नगला मौलवी की है, जहां...