नई दिल्ली, मार्च 10 -- वार्ड नंबर 82 सुदामापुरी इलाके में अतिक्रमण की समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दुकानदारों ने फुटपाथों और सड़कों तक अपना सामान फैला रखा है, जिससे रास्ता संकरा हो गया है। हाथ ठेले और अवैध रूप से लगी दुकानों के कारण सड़कें जाम रहती हैं। एंबुलेंस और दमकल वाहन तो यहां से निकल ही नहीं सकते। रिहायशी इलाकों में दूषित जलापूर्ति की समस्या विकराल हो चुकी है। पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण घरों में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। महिलाओं का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जल निगम ने अब तक पाइपलाइन को ठीक नहीं किया है। गंदा पानी पीने से इलाके में डायरिया, पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। लेकिन प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा। हिन्दुस्तान समाचार पत्र की ट...