नई दिल्ली, फरवरी 17 -- 35 हजार से अधिक की जनसंख्या वाले वार्ड नंबर नौ नौरंगाबाद में समस्याओं की झड़ी लगी हुई है। इस वार्ड की वोटर आबादी करीब 10 हजार है। पुराना वार्ड होने के कारण यहां पाइपलाइन में करीब एक दर्जन से अधिक लीकेज हैं। सड़कें जर्जर हालत में पड़ी हैं। मंदिरों के बाहर कूड़ा और गंदगी का अंबार लगा रहता है। नाले-नालियों की काफी समय से सफाई नहीं हुई है। जिसके कारण नाले-नालियां चोक पड़ी हैं। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के अभियान बोले अलीगढ़ के तहत रविवार को गोपीमिल कंपाउंड में स्थानीय लोगों से टीम ने संवाद किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। लोगों ने बताया कि गोपी मिल कंपाउंड में स्थित गोपेश्वर मंदिर के पास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने वाले भ...