नई दिल्ली, फरवरी 13 -- क्वार्सी में करीब 40 हजार से अधिक की आबादी रहती है। अलग-अलग गली-मोहल्लों और कॉलोनी में लोग कच्ची सड़कों से परेशान हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा चुनाव के दौरान लोगों से सड़क निर्माण के तमाम वादे किए जाते हैं। लेकिन, चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि इन इलाकों का हाल जानना तक पसंद नहीं करते। इस इलाके में गंदगी, कूड़ा कीचड़ का अंबार है। कई इलाकों में तो सड़क पूर्ण रूप से जर्जर है। घरों के आगे जलभराव रहता है। कच्ची कॉलोनियों में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। अगर इस इलाके से प्रमुख समस्याएं दूर हो जाए, तो विकास की राह आसान हो। ........................... शहर का वार्ड नंबर 25 क्वार्सी नया वार्ड है। नगर निगम सीमा विस्तार के दौरान इसे वार्ड बनाया गया था। क्षेत्रफल के लिहाज से वार्ड काफी फैला हुआ है। क्वार्सी चौराहा, बाईपास स...