नई दिल्ली, फरवरी 23 -- हिन्दुस्तान के अभियान बोले अलीगढ़ के तहत हिन्दुस्तान की टीम ने वार्ड 19 नगला मौलवी के हजीरा रोड समेत विभिन्न मोहल्लों की पड़ताल की जिसमें व्यवस्थाएं ध्वस्त मिलीं। वार्ड 19 नगला मौलवी में कुछ हिस्सा इस बार नव विस्तारित क्षेत्र के रूप में जुड़ा है। यह वार्ड मेलरोजबाईपास कामाख्या मंदिर से सटा हुआ है। वार्ड 19 से विनोद कुमार भारतीय जनता पार्टी के पार्षद निर्वाचित हुए हैं। बोर्ड में भाजपा के पार्षदों का बहुमत है और मेयर भी भाजपा के हैं। लेकिन वार्डों में विकास का पहिया थमा हुआ है। वार्ड 19 नगला मौलवी में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। इस वार्ड की आबादी 22 हजार से अधिक है और मतदाता 12500 हैं। वार्ड के पार्षद खुद क्षेत्र की समस्याओं से आजिज आ चुके हैं। हिन्दुस्तान के अभियान बोले अलीगढ़ के तहत वार्ड 19 नगला मौलवी के ना...