नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- बोले अलीगढ़ अभियान के तहत जब हिन्दुस्तान समाचार पत्र की टीम बन्नादेवी स्थित इंग्रहाम चर्च में श्रद्धालुओं से संवाद किया। फादर ने बताया कि चर्च के बाहर अतिक्रमण, आसपास गंदगी के ढेर, और बंदरों का दिनदहाड़े उत्पात यह सब उस पवित्र स्थान की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। जहां सैकड़ों श्रद्धालु हर रविवार और पर्वों पर प्रार्थना करने आते हैं। ईस्टर पर्व मसीह समाज के लिए एक पवित्र और उल्लासपूर्ण अवसर होता है। इस दिन इंग्राहम चर्च में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। लेकिन पूजा से पहले उन्हें जो झेलना पड़ता है वह काफी निराशाजनक है। चर्च के फादर जोनाथन लाल बताते हैं कि हमने कई बार नगर निगम को लिखित में सूचना दी है कि चर्च के बाहर अतिक्रमण हटाया जाए। सफाई की नियमित व्यवस्था हो और बंदरों से सुरक्षा का इंतजाम किया जाए। लेकिन...