अररिया, जुलाई 3 -- फारबिसगंज। फारबिसगंज पोखर बस्ती स्थित घनी आबादी के बीच एक ही कैंपस में संचालित दो-दो विद्यालय सुरक्षा एवं कार्यालय जैसी समस्याओं से जूझ रहा है । बाल मध्य विद्यालय जहां विगत 1950 से संचालित है वहीं प्राथमिक विद्यालय विगत 1926 से ही संचालित है । यह विद्यालय अपनी स्थापना का सौ वर्ष पूरा कर लिया है। मगर अभी भी प्राथमिक विद्यालय कार्यालय के लिए तरस रहा है । त्रासदी यह की एक ही कमरे में बच्चों का क्लास भी चलता है और उसी में टेबल कुर्सी लगाकर प्रधानाध्यापक कार्यालय भी चलाते हैं । इस विद्यालय में वर्ग एक से पांचवी तक की पढ़ाई होती है। कुल 72 बच्चे नामांकित है। विद्यालय में पांच शिक्षक की नियुक्ति है । प्राथमिक विद्यालय को वर्तमान में कम से कम दो कमरे की सख्त जरूरत है । वहीं दूसरी ओर बाल मध्य विद्यालय में वर्ग एक से आठवीं तक की प...