अयोध्या, जनवरी 19 -- शिक्षा के मंदिर की दहलीज तक पहुंचने और शिक्षा का ककहरा सीखने में नौनिहालों को कठिन डगर से होकर गुजरना पड़ रहा है। प्राथमिक स्कूल के बच्चों को शिक्षा हासिल करने में सुविधाओं का अभाव और अन्य समस्याएं कदम-दर-कदम ठोकर देतीं नजर आ रही हैं। जबकि सरकार की ओर से प्राथमिक शिक्षा की बदहाली दूर करके बच्चों का भविष्य गढ़ने के लिए तन ढकने के कपड़े से लेकर भोजन और पाठ्य पुस्तकें तक उपलब्ध कराई जाती हैं,लेकिन जिले में जिम्मेदारों और अभिभावकों की उदासीनता की वजह से बुनियादी शिक्षा की लौ नौनिहालों के भविष्य को रोशन करती नजर नहीं आ रही है। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। अयोध्या जनपद के प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति मिश्रित है। कुछ स्कूल जर्जर हालत में हैं और उनमें बुनियादी सुविधाओं की कमी है,जबकि अन्य में शिक्षा ...