अयोध्या, अगस्त 20 -- नगर निगम अयोध्या के विस्तारित क्षेत्र में शामिल चित्रगुप्त वार्ड की कालोनी जगदीशपुरम् नागरिक सुविधाओ से महरूम है। करीब 300 लोग 45 से अधिक नये मकानों में रह रहे हैं। लेकिन उन्हें जल निकासी और सड़क के साथ सफाई और कूड़ा फेकने की समस्याओं से वंचित होना पड़ रहा है। अभी इस कालोनी के लोगों से गृहकर व जलकर की वसूली शुरू नहीं हुई है। लेकिन नगर निगम के कर विभाग ने सभी भवन स्वामियों को गृहकर और जलकल अदायगी का नोटिस जरूर भेज दिया है। कई वर्षों से इस कालोनी का बुरा हाल है। सेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी, सरकारी कर्मचारी और अधिकारी, व्यापारी और गणमान्य नागिरकों की इस कालोनी में जलभराव यहां की नियति बन गई है। अयोध्या रायबरेली हाईवे से सटी कालोनी का दुर्भाग्य यह है कि यहां केवल एक ही रास्ता आने-जाने के लिए है वह भी मात्र 15 फुट चौड़ा।...