अयोध्या, अगस्त 30 -- आध्यात्मिक रामनगरी अयोध्या कभी कलाकारों के उत्कृष्ट मंच आयोजनों का गवाह हुआ करती थी। यहां के स्थानीय कलाकार नृत्य, नाटक, अवधी लोककला का जीवंत स्वरूप थे। इसी रामनगरी में पृथ्वीराज कपूर, राजकपूर और शशि कपूर जैसे बालीवुड के मशहूर कलाकार अयोध्या में रंगमंच पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर चुके हैं। लेकिन वर्तमान में मंच पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखरने और मन को गुदगुदाने वाली मेधाओं को सरकार से किसी तरह की आर्थिक सहायता न मिलने के कारण रंगकर्मियों का यह सफर आगे नहीं बढ़ पा रहा है। रामनगरी अयोध्या में रंगमंच का इतिहास काफी समृद्ध, संपन्न व्यापक रहा है। उसके पीछे मूल कारण यह था कि 1940 से 1985 के दशक में जनपद के बड़े धनाड्य जमीदार लोग भी रंगमंच कलाकारों में शुमार थे। इनकी कला के प्रति अभिरुचि के ही कारण रंगमंच काफी उन्नति कर...