अयोध्या, जुलाई 30 -- अयोध्या। अयोध्या जनपद में कई स्थानों पर खुले में रखे गए ट्रांसफार्मर बेजुमानों की आए दिन जान ले रहे हैं। सड़क के फुटपाथ और गली मोहल्लों से लेकर गांव की पगडंडियों पर रखे हुए ट्रांसफार्मरों को जाली से सुरक्षित नहीं किया गया है। इसके चलते विभिन्न क्षेत्रों में गाय, कुत्ते और बंदरों की मौत भी हो चुकी है। बरसात के समय अक्सर ट्रांसफार्मरों से चिंगारी भी निकलती है। इसके अलावा अर्थिंग आने से लोगों को करंट के झटके भी लगते हैं। यही नहीं स्कूल और घनी आबादी के सामने खतरनाक ढंग से ट्रांसफार्मर रखे गए हैं। इनमें क्सर आग लगने की घटनाएं होती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गर्मी के दौरान ट्रांसफार्मरों के फुकने की घटनाएं अक्सर हाती है। अयोध्या के कुमारगंज नगर पंचायत में एक प्राथमिक विद्यालय के सामने 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जमीन को ...