अयोध्या, जून 28 -- अयोध्या। डेढ़ दो दशक पूर्व लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान शहर और उसके आसपास ओवर ब्रिज तथा अंडरपास का निर्माण किया गया था। शहर क्षेत्र में अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक से अन्य प्लेटफार्म को जाने के लिए बनाया गया अंडरपास सबसे पुराना माना जाता है। अयोध्या के स्मार्ट शहर योजना में शामिल होने तथा धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आवागमन में बढ़ोतरी को लेकर विस्तृत पैमाने पर ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। शहर क्षेत्र और इसके आसपास 15 ओवरब्रिज अथवा फ्लाई ओवर चल रहे हैं जबकि ओवर ब्रिज की चार परियोजनाओं पर काम चल रहा है। ओवर ब्रिज और अंडरपास के निर्माण से लोगों को सहूलियत मिली है लेकिन उसी रफ्तार से वाहनों और आवागमन बढ़ने से जाम की समस्या पूरी तर...