अयोध्या, जनवरी 14 -- जन शिकायतों की सुनवाई और उनके निस्तारण के लिए शासन ने कई व्यवस्थाएं की है। हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को समाधान दिवस जिसे संपूर्ण समाधान दिवस या तहसील दिवस भी कहते हैं,का आयोजन होता है। दूसरे और चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जहाँ सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनता की शिकायतें सुनकर उनका समाधान किया जाता है। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस और बुधवार को ग्रामीणों के शिकायतों के निराकरण के लिए ब्लाक दिवस का आयोजन किया जाता है। विशेष रूप से महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई और उनकी समस्याओं तथा शिकायतों के निराकरण के लिए राज्य महिला आयोग की ओर से सुनवाई की जाती है। प्रत्येक अधिकारी की ओर से अपने-अपने कार्यालय में पहली प...