अयोध्या, जून 17 -- अयोध्या। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बाढ़ आ गई है। आए दिन हादसे लोगों की जिदंगी लील रहे हैं। जान गंवाने वालों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन व अन्य जिम्मेदार चिंतित हैं, लेकिन कोई जिम्मेदार 'ब्लैक स्पॉट की खामियों को ठीक करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसलिए बार-बार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और राहगीरों को जान गंवानी पड़ रही है। सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण खराब सड़क पर सांकेतिक चिह्नों का अभाव, अधिक आबादी वाले इलाके, ओवर स्पीड और अतिक्रमण प्रमुख वजह है। शासन और संबंधित विभाग ब्लैक स्पॉट्स को पहचानकर उन्हें ठीक करने के लिए कई सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन अभी भी कई ब्लैक स्पॉट दुरुस्त नहीं किए जा सके हैं और हालात जस के तस हैं। इसलिए जिम्मेदारों के दामन से ब्लैक स्पाट का बदनुमा दाग साफ नहीं हो पा रहा है। जिले में एक न...