अयोध्या, सितम्बर 13 -- नवाबों की ओर से फ़ैजाबाद को अपनी सल्तनत का केंद्र बनाये जाने के बाद इस शहर का विकास हुआ। सल्तनत ने अपने क्रियाकलाप को संचालित करने रोजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति के लिए भवनों, सड़कों आदि का निर्माण कराया। इसके बाद शहर में बसावट शुरू हुई और रहन-सहन शुरू होने के बाद मोहल्ले बनने लगे। सौ से अधिक वर्षों से आबाद इन मोहल्लों ने तमाम उतार-चढ़ाव देखे। आजादी के बाद नगर पालिका से लेकर नगर निगम तक का सफर तय किया। शहर के मुख्य स्थलों के आसपास आबाद इस मोहल्ले में विकास की वह रोशनी अभी तक नहीं पहुंच पाई, जिसकी निवासियों को वर्तमान के दौर में इंतजार था। साल पर बिजली,पानी और सड़क की समस्याओं से दो चार हो रहे मोहल्लेवासियों को बरसात में भारी जलभराव की समस्या का शिकार होना पड़ रहा है। गलियों की सड़क ही नहीं मुख्य मार्ग भी बदहाल है। बरसात का...