अयोध्या, नवम्बर 19 -- अयोध्या शहर सकरी गलियों में बसा है। रामनगरी के अयोध्या कैंट शहर अन्तर्गत चौक शहर का हृदय स्थल कहा जाता है। यहां फुटकर किराना कारोबार बड़ी मात्रा में होता है। वह चाहे नवाबों के दौर से बसी पान दरीबा गली हो या बजाजा, रिकाबगंज रोड और गुदड़ी बाजार मार्ग। अवध के तीसरे नवाब शुजाउद्दौला के शासन में करीब 300 साल पहले अवध क्षेत्र के कारोबारी इसी चौक में एकत्र होते थे और यहीं पर विभिन्न प्रकार की दुकाने सजाकर व्यापार करते थे। लेकिन पिछले करीब एक दशक के दौरान आबादी बढ़ने के साथ लोगों की खरीद क्षमता के मद्देनजर किराना की दुकाने भी बढ़ी हैं। चौक और आसपास के शहरी क्षेत्र में 700 से अधिक किराना दुकाने हैं, जहां किचन से जुड़ी सामग्री के साथ लोगों के दैनिक कार्यों में उपयोग होने वाली वस्तुओं के फुटकर सामानों की बिक्री भी बढ़ी है। बाजा...